WI v IND 2019 : बारिश से धुले पहले वनडे के बीच कैरेबियाई डीजे की धुनों पर विराट कोहली ने जमाया रंग

By Akshit vedyan - 09 Aug, 2019

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया| यह मैच केवल 13 ओवर तक ही चल सका, तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का यह पहला मैच था| बारिश ने तीन बार मैच में खलल डाला और तीसरी बार जब वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के बाद 13 ओवर में 54 रन था मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया|

ऐसे में मैच भले ही सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ हो लेकिन कप्तान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान अपने कैरिबियाई अंदाज से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान जब भी वेस्टइंडीज के मैदान में कैरिबियाई डी. जे. के बीट्स बज रहे थे कप्तान कोहली को मैदान में जमकर डांस करते देखा गया। जिसमें उनके साथ आईपीएल में आरसीबी की टीम से काफी लम्बे समय के साथ खेले यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल भी थिरकते नजर आए। 

इस तरह मैदान में भले ही गेंद और बल्ले से मैच पूरा ना हो पाया हो लेकिन कोहली और गेल ने अपने कैरिबियाई अंदाज से जरूर सबका दिल जीतने की कोशिश की। इतना ही नहीं कोहली और गेल के डांस की तस्वीरें बीसीसीआई ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा की।

आपको बता दें कि विश्वकप में सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के हाथो मिली हार के बाद भारतीय टीम का यह पहला दौरा है| टी-20 सीरीज को 3 -0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की नज़रे अब वनडे सीरीज़ पर होंगी जिसका पहला मैच बारिश की वजह से धूल चूका हैं| 

 

By Akshit vedyan - 09 Aug, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE