IPL 2019 : अब इस बड़े लक्ष्य को पाने पर टिकी हैं शुभमन गिल की नज़रे

By Raj Kumar - 14 May, 2019

आईपीएल 2019 में एमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतने वाले 19 वर्षीय शुभमन गिल का मानना है की उनके लिए ये सीजन सामान्य गुजरा और जब भी उन्होंने कुछ नया करने की कोशिश की तो वो कुछ बड़ा नहीं कर सके|

गिल ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि "मुझे लगता है की मेरे लिए ये सामान्य सीजन था क्योकि आधे सीजन तक तो में ओपनिंग ही नहीं कर रहा था, और मुझे बाद में ओपनिंग का मौका मिला। जिस तरह के मौके मुझे मिले है, मैंने उन सभी को बेहतर बनाने की कोशिश की है।"

गिल ने कहा "इस आईपीएल से मुझे जो सीख मिली है वो ये है कि मैंने जब भी ऊपर जाने की कोशिश की है या कुछ भी अधिक करने की कोशिश की है, परिणाम अधिक अच्छा नहीं रहा है। लेकिन जब भी मैंने अपने गेम को खेलते हुए इसका लुत्फ़ उठाया है इसका परिणाम शानदार रहा है।"

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले शुभमन गिल ने इस साल 14 मैचों में 296 रन बनाए है जहाँ 76 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है| शुभमन गिल पहले ही न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू कर चूके है और इंडिया-ए के लिए प्रदर्शन करते हुए उनकी नजर टीम में अपनी जगह पक्की करने पर है|

गिल ने कहा कि "हमारे पास अब इंडिया-ए की सीरीज है और वहां पर मिलने वाले मौकों का मुझे फायदा उठाना है, और इसी पर अब मेरी नजरें जमीं हुई है। सीरीज में बने रहना और बहुत सारे रन बनाना, और तब मुझे उम्मीद है की भारतीय टीम में मुझे मौका मिलेगा जिसके बाद मुझे खुद को वहां स्थापित करना है।"

By Raj Kumar - 14 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE