IPL 2019: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहाँ देखें टीमें

By Raj Kumar - 23 Apr, 2019

आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेला जाएगा| इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीँ सनराइजर्स की टीम यहाँ चौथे स्थान पर पहुँच चूकी है|

ये मैच रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा| इस मैदान का पिच अब तक सीजन में सबसे धीमा रहा है जहाँ स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट झटके है| कुछ समय पहले हुई हल्की बारिश के बाद मैदान को कवर किया गया है लेकिन उसमे बदलाव की उम्मीद नहीं है|

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी सुरेश रैना ने की थी जहाँ सनराइजर्स की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी| इस मैच में धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है जो सनराइजर्स के लिए तो बिलकुल अच्छी बात नहीं है|

फिलहाल अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो उन्हें पिछले दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है| हालाँकि बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम सिर्फ 1 ही रन से हारी लेकिन यहाँ टीम की बल्लेबाजी में कमजोरियां उजागर होती नजर आ रही है|

इस बात में कोई दो राय नहीं है की इस बार चेन्नई के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध है लेकिन उनके बल्लेबाज एक छोटे लक्ष्य का पीछा भी बहुत मुश्किल से कर पा रहे है और टीम काफी हद तक प्लेसिस और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर हो चूकी है| टीम के स्टार बल्लेबाज शेन वॉटसन, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए है वहीँ केदार जाधव रोल अभी भी समझ के परे है|

दूसरी और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो चूकी है| टीम के लगभग आधे से ज्यादा रन अब तक इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा ही बनाए गए है| कप्तान केन विलियमसन अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है जबकि मनीष पाण्डेय और युसूफ पठान भी अभी तक फ्लॉप साबित हुए है|

हालाँकि विजय शंकर का अच्छा प्रदर्शन टीम को कुछ हद तक संतुलन प्रदान कर रहा है लेकिन ओपनर खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम अकसर दबाव में नजर आती है| अगर गेंदबाजी की और नजर डाले तो यहाँ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है| टीम में राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद शानदार प्रदर्शन कर रहे है|

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स - शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, दीपक हूडा, युसूफ पठान, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

By Raj Kumar - 23 Apr, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE