IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने चेपक के पिच पर जताई नाराजगी

By Raj Kumar - 24 Mar, 2019

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहला मुकाबला ही गेंदबाजों के पक्ष में होने के बाद चेपक के ट्रैक पर नाराजगी जताई है

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 17.1 ओवर के बाद सिर्फ 70 रन पर आउट हो गयी थी। इतने छोटे स्कोर को हासिल करने के लिए भी चेन्नई की टीम को 17.4 ओवर का समय लगा। मैच के बाद धोनी ने भी ये जाहिर किया की आगामी मैचों में उन्हें एक बेहतर विकेट की उम्मीद रहेगी।

धोनी ने मैच के बाद कहा "हम इस बात से काफी अचंभित थे की पिच कितना धीमा है। ये मुझे 2011 के चैंपियंस लीग के विकेट की याद दिलाता है। विकेट को इससे बेहतर होना चाहिए, यहाँ तक की ओंस गिरने के बाद भी गेंद बहुत ज्यादा घूम रही थी।"

कोहली ने कहा "विकेट उससे काफी बेहतर नजर आ रहा था जैसा उस पर खेल हुआ। मुझे लगा 140-150 एक अच्छा स्कोर होगा। यह एक मुश्किल शुरुआत थी और टीम को बल्लेबाजी करते हुए काफी परेशानी हुई।"

धोनी ने इस दौरान कहा "80,90,100 एक बेहद कम स्कोर है और अगर आपके पास टीम में स्पिनर है तो आप काफी ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकते है। हमें भी रन बनाने थे, हमारे पास एक बैटिंग अटैक है जहाँ बल्लेबाज अपने शॉट खेलना चाहते है और आप टॉस को काबू नहीं कर सकते जिसका मतलब है की हमें भी मैचों में पहले गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। "

By Raj Kumar - 24 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE