IND v WI 2019: रविवार शाम 7:00 बजे से तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, यहाँ देखें संभावित टीम और प्रीव्यू

By Raj Kumar - 07 Dec, 2019

हैदराबाद में उच्च स्कोर वाला रोमांचक मुकाबला होने के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच 8 दिसंबर को रविवार शाम 7 बजे से तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

पहले टी-20 में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ये साबित कर दिया की उनके सामने कितना भी बड़ा स्कोर हो वो इसे हासिल करने की ताकत रखते है। हालाँकि मैच के दौरान के टीम की फील्डिंग काफी कमजोर नजर आई, जहाँ वाशिंगटन सुन्दर और रोहित शर्मा ने भी कैच छोड़े, और इनमे से कुछ कैच तो बहुत आसान थे। हालाँकि फील्डिंग में इस कमी का कारण फ्लड लाइट्स को माना जा रहा था जिनकी वजह से गेंद ठीक से नजर नहीं आ रही थी। लेकिन, तब भी टीम प्रबंधन और खुद कप्तान विराट कोहली इस और ध्यान जरुर देंगे।

पहले मैच के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के लिए परेशानी बने लेकिन चोट से वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने यहाँ भी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में सिर्फ 36 रन दिए, हालाँकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। स्पिन के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम हमेशा से थोड़ी कमजोर रही है, जो इस मैच में भी हमें देखने को मिला जब विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे एविन लुईस को सुन्दर ने आउट किया और अन्य बल्लेबाज जडेजा व चहल के खिलाफ रन नहीं बना सके।

बल्लेबाजी में भारतीय टीम ने एक बार फिर अपना शत प्रतिशत दिया और कप्तान कोहली व केएल राहुल की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। हालाँकि रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट गए। एक समय पर अच्छी लय में नजर आ रहे ऋषभ पंत भी छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे।

दूसरी और वेस्टइंडीज की बात करे तो सिमंस को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक रनरेट लगभग 10 की ही बनी रही, जो सबसे अच्छी बात थी। हालाँकि, वेस्टइंडीज टीम के बड़े स्कोर का एक बड़ा कारण भारतीय टीम की कमजोर फील्डिंग भी थी। टीम के पास शुरुआत से लेकर अंत तक विस्फोटक बल्लेबाज है जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

अफगानिस्तान के खिलाफ बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने के बाद चार मैचों का बैन झेल रहे निकोलस पूरण की भी इस मैच में वापसी हो जायेगी। ऐसे में ये देखना होगा की रामदीन और पूरण में से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालता है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स पहले मुकाबले के दौरान काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 16.4 की इकॉनमी से रन लुटाये थे। ऐसे में टीम उनकी जगह कीमो पॉल को मौका दे सकते है।

मैच के दौरान मौसम की बात करे तो बादल छाये रहेंगे और तापमान लगभग 28 डीग्री के आसपास रहेगा। वहीँ पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और एक और हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

भारत की संभावित टी-20 टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर / मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार। 

वेस्टइंडीज की संभावित टी-20 टीम : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, कायरन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन / निकोलस पूरण, जैसन होल्डर, कीमो पॉल, फेबियन एलन, हेडन वाल्श जूनियर, शेल्डन कॉटरेल। 

By Raj Kumar - 07 Dec, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE