IND v SA 2019: सीआरपीएफ जवानों को फ्री मिलेगी रांची टेस्ट की 5000 टिकट

By Raj Kumar - 18 Oct, 2019

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट के सीआरपीएफ जवानों के लिए मुफ्त में टिकट वितरित करने का फैसला किया है।

"हमने अपने सीआरपीएफ के जवानों, सेना और एनसीसी कैडेटों के लिए मैच के लिए लगभग पांच हजार टिकट निर्धारित किए हैं," जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया। "यह वर्दी में पुरुषों के लिए हमारी श्रद्धांजलि है," उन्होंने आगे कहा। "हमने विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों के बीच भी टिकट वितरित किए हैं।"

सूत्रों के अनुसार पता चला है की मैच के लिए टिकेट खरीदकर दर्शक नहीं पहुँच रहे है जिसकी वजह से संघ बहुत परेशान है। 39 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1500 टिकट ही बचे है जिसके चलते इसके कई सारे टिकट फ्री में बच्चों और सेना के जवानों के बीच बांटे जा रहे है।

फिलहाल अगर मैच की बात करे तो भारत ने इस सीरीज को पहले ही 2-0 से अपने नाम कर लिया है और अब रांची टेस्ट में क्लीन स्वीप की तैयारी है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अब भारत के 200 अंक हो गए है और अंतिम मैच में जीत के साथ भारत की ये बढ़त और भी अधिक हो जायेगी।

By Raj Kumar - 18 Oct, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE