IND v SA 2019: आप बस दूर से विराट कोहली की प्रशंसा कर सकते है : फाफ डू प्लेसिस

By Raj Kumar - 14 Oct, 2019

यह उसी पुरानी कहानी के साथ एक सशक्त अंत था। टीम इंडिया ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना दबदबा जारी रखते हुए पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से मात दी। सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के साथ ही विराट कोहली और उनकी टीम ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया| भारत की ये घरेलु टेस्ट मैचों में लगातार 11वीं सीरीज जीत थी, जो एक रिकॉर्ड है| इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 10 घरेलु टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था।

इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कई कीर्तिमान अपने नाम किये। कोहली ने मैच की पहली ही पारी में 254 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 601 के स्कोर तक पहुंचाकर पारी घोषित कर दी| कोहली का ये सातवाँ दोहरा शतक होने के साथ ही उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था|

इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे किये और अपने 50वें टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले वो तीसरे कप्तान बने। विराट के इस प्रदर्शन की प्रशंसा खुद दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी की।

"विराट की पारी अविश्वसनीय थी। हैरानी की बात है कि उन्होंने धीमी गति से शुरुआत की, आम तौर पर वह काफी व्यस्त है और काफी तेजी से शुरू करते है। वह शुरुआत में काफी धैर्यवान थे, जैसी विकेट की आवश्यकता थी, उसने अच्छा अंत किया। और फिर, उस लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक दृढ़ता। इसमें भारी मात्रा में दिमागी शक्ति लगती है। आप इसे देख सकते हैं, और आप केवल दूर से ही प्रशंसा कर सकते हैं," डू प्लेसिस ने कहा|

इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के साथ ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी बड़ी बढ़त हासिल कर ली है| भारत के अब सिर्फ 4 मैचों में 200 अंक हो गए है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के अभी सिर्फ 60 अंक है|

By Raj Kumar - 14 Oct, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE