IND v SA 2019: तीसरे टी-20 में दीपक चाहर के गलत डीआरएस पर भड़के फैंस

By Raj Kumar - 23 Sep, 2019

डीआरएस और जिस तरह से टीम इसका उपयोग करती है वह पिछले कुछ महीनों में बहस का विषय रहा है। भारत और दक्षिण के बीच हुए तीसरे टी20 के दौरान भी इसी से जुड़ी एक घटना हुई, पहले बल्लेबाजी करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत भारत केवल 134-9 का स्कोर ही बना सकी।

साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी के दौरान शुरुआत में ही विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, भारत को इस मैच में बने रहने के लिए विकेट की सख्त जरुरत थी|

दक्षिण अफ्रीकी पारी के छठे ओवर में, दीपक चाहर ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को शानदार नकल बॉल डाली। हेंड्रिक्स इस गेंद से बीट हुए और भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी अपील की। अंपायर के अपील नकारने के बाद दीपक चाहर ने कप्तान को डीआरएस लेने पर जोर दिया|

रिप्ले में पता चला कि गेंद आसानी से लेग-स्टंप से बाहर जा रही थी। और, कुछ ही ओवर बाद, क्विंटन डी कॉक वाशिंगटन सुंदर द्वारा स्टंप के सामने फंस गए थे। अंपायर ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को अपील को नकार दिया लेकिन भारत के पास कोई डीआरएस ही नहीं बचा था| रीप्ले में पता चला की डी कॉक इस गेंद पर आउट थे|

इसके बाद डी कॉक ने एक लम्बी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई जिसके बाद फैंस ने चाहर पर जमकर भड़ास निकाली|

 

By Raj Kumar - 23 Sep, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE