CWC 2019: सेमीफाइनल के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी - विराट कोहली

By Raj Kumar - 11 Jun, 2019

विश्वकप की दो सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में जीत, भारतीय टीम ने विश्वकप का आगाज बेहद ही शानदार तरीके से किया है| विश्वकप के शुरू होने से पहले ही इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था की भारत इस बार सबसे मजबूत टीमों में से एक है लेकिन कागज़ पर मजबूत होना और उसी मजबूती को मैदान पर दर्शाना दो अलग बाते है|

भारत ने विश्वकप के अपने पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेले| जहाँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वहीँ रविवार को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया|

क्या ऐसी स्थिति में अब सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो गया है ? कप्तान विराट कोहली ने अभी भी इस पर अपनी सांसे रोक रखी है|कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद कहा "मुझे लगता है कि अभी इस बात को तय करना बहुत जल्दबाजी होगी| मेरे ख़याल से 6 मैचों के हम ये जानने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे की टूर्नामेंट में हमारी स्थिति क्या है| हम दो मजबूत टीमों के खिलाफ इससे बेहतर शुरुआत की नहीं कह सकते थे |"

कोहली ने कहा "अच्छी बात ये है कि इस टूर्नामेंट में हम सभी मजबूत टीमों के खिलाफ सामने आकर खेल रहे है, तो अगर हम पहले फेज में अच्छा करते है तो हम सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे। अगर इस नजरिये से देखें तो हमें अपने गेम के शिखर पर रहना होगा और यही हमने पिछले दो मैचों में किया है।"

By Raj Kumar - 11 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE