CWC 2019: "मैं अपनी पूरी जिंदगी केन विलियमसन से माफी मांगता रहूँगा" - बेन स्टोक्स

By Raj Kumar - 15 Jul, 2019

इंग्लैंड की वर्ल्डकप जीत में हीरो बने बेन स्टोक्स जिन्होंने 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को टाई करवाया और इंग्लैंड को पहला वर्ल्डकप जीतने में मदद की| हालाँकि, ये बेहद अलग होता अगर अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगाकर बाउंड्री के पार न गई होती|

दरअसल 49.4 ओवर में जब बेन स्टोक्स रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तो बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने गेंद को स्टंप्स की तरफ फेंका| लेकिन रनआउट से बचने की कोशिश में जब बेन स्टोक्स ने डाइव लगाईं तो गेंद उनके बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गयी और इस तरह इंग्लैंड को इस गेंद पर 6 रन मिले जिससे पूरे मैच का रुख ही पलट गया| हालाँकि बेन स्टोक्स अपनी इस गलती के लिए उसी समय केन विलियमसन से माफ़ी मांग रहे थे लेकिन रन तो इंग्लैंड के खाते में जुड़ चुके थे|

"मेरे पास सच में शब्द नहीं है। यहाँ तक पहुँचने के लिए इतना कठिन कार्य और फिर विश्व विजेता बनना, सच में अलग ही अनुभव है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हमेशा ही एक अच्छा इवेंट होता है, वो अच्छे खिलाड़ी है। में केन से अपनी पूरी जिंदगी माफ़ी मांगता रहूँगा। किस्मत में शायद हमारे लिए कुछ ऐसा ही लिखा था।" स्टोक्स ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा|

By Raj Kumar - 15 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE