CWC 2019 : नवानगर के महाराजा जमशाह ने रवींद्र जडेजा को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए किया सलाम

By Pooja Soni - 15 Jul, 2019

2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा को शामिल करना सुनिश्चित नहीं था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया|

जडेजा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेले थे| उन खेलों में, उन्होंने कुछ विकेट लिए थे और 77 रन भी बनाए थे, लेकिन मुख्य दौर में मौका मिलने के उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था|

एक महीने से अधिक के इंतजार के बाद, टीम इंडिया के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया| 30 वर्षीय ने लीड्स के हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला और कुसल केंडिस का महत्वपूर्ण विकेट हासिल लिया| 

इसके बाद मैनचेस्टर में नेवजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 59 गेंदों में कुल 77 रनो की शानदार पारी खेली थी| जिसमें चार चौके और कई छक्के भी शामिल थे| दुर्भाग्य से, बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के हाथो आवर हो गया था| भारत की हार के बावजूद, जडेजा को क्रिकेट बिरादरी से बहुत प्रशंसा और सराहना पाप्त हुई हैं|

इस बीच, उनकी इस पारी ने नवानगर के महाराजा जमशाह को भी काफी प्रभावित किया हैं, जिन्होंने जडेजा को एक पत्र लिखते हुए खास सन्देश भेजा हैं| इस पत्र में, महाराजा ने लिखा हैं कि यह अफ़सोस की बात है कि भारत हार गया, लेकिन मैं जडेजा को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई देता हूँ|

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kind words from maharaja jamsaheb of jamnagar???? #respect #Shatrusalyasinhji #proudmoment

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan) on

 

By Pooja Soni - 15 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE