CWC 2019: 14 जुलाई को क्रिकेट विश्वकप के साथ ही होगा विम्बलडन का भी फाइनल, फैंस के बीच असमंजस की स्थिति

By Raj Kumar - 13 Jul, 2019

विश्वकप 2019 को फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को भारतीय समयनुसार शाम 3 बजे से लॉर्ड्स में खेला जाएगा| ये मैच पहले सेमीफाइनल की विजेता न्यूजीलैंड और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता इंग्लैंड के बीच होगा| लेकिन फैंस की मुश्किलें अब इस बात को लेकर बढ़ गई है की इसी समय विम्बलडन का फाइनल भी खेला जाएगा| ऐसे में फैंस को समझ नहीं आ रहा है की वो कौनसा फाइनल मुकाबला देखें|

विम्बलडन का फाइनल रॉजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा जबकि अगर क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पूरे 100 ओवर खेले गए तो मैच लगभग 10 बजे बाद समाप्त होगा| यह ख़ास तौर पर इंग्लैंड के क्रिकेट प्रशंशकों के लिए तो सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा जब उनके राष्ट्रिय खेल के विश्वकप फाइनल में पहली बार इंग्लैंड खेलेगा|

14 जुलाई के दिन ही ब्रिटिश ग्रां पी भी आयोजित की गयी है और ICC की इस बात से नाराज फ़ॉर्मूला 1 के स्टार लुईस हेमिल्टन ने कहा " मैं यह नहीं समझ पा रहा कि आयोजकों ने अन्य बड़े टूर्नामेंट के दिन ही रेस आयोजित कराने का फैसला क्यों किया मैं उम्मीद करता हूं कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे यह बहुत विशेष सप्ताह है और पूरे देश का ध्यान इस पर है लोग रविवार को चैनल बदलते रहेंगे और यह निर्णय नहीं ले पाएंगे कि उन्हें क्या देखना है"

पिछले साल भी कुछ इसी तरह की स्थिति सामने आई थी जब पुरुष विम्बलडन का फाइनल और फुटबॉल विश्वकप का फाइनल एक ही दिन था|

By Raj Kumar - 13 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE