CWC 2019: "हमेशा डर था की इंग्लैंड सबसे बड़े मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ देगा" - एलन बॉर्डर

By Raj Kumar - 13 Jul, 2019

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर का कहना है कि उन्हें हमेशा ये डर रहता था की इंग्लैंड सबसे बड़े मौके पर अपना बेहतरीन देगा और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल में ऐसा ही किया| "मेरे दिमाग में पीछे हमेशा एक डर रहता था की इंग्लैंड सही मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगा। उन्होंने वैसा ही किया और यहाँ ज्यादा कुछ ऐसा नहीं था जो ऑस्ट्रेलिया कर सकता था।" बॉर्डर ने कहा|

बॉर्डर ने कहा "आपको वो श्रेय देना ही होगा जो दिया जाना चाहिए, इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार था और ये एक ऐसा प्रदर्शन था जिसकी मुझे कुछ समय से उम्मीद थी।" 63 वर्षीय एलेन बॉर्डर ने माना कि इंग्लैंड ने एक साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया|

"वो हर नजरिये से शानदार थे। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजी इस विश्वकप में किसी भी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे शानदार थी जिसने उन्हें दबाव में ला दिया, और यही से वो असल में वापसी नहीं कर पाए। लेकिन इंग्लैंड शुरुआत से ही प्रबल दावेदार थे। माना की बीच में कुछ गलतियाँ हुई लेकिन जब सच में उन्होंने महत्त्व समझा तो उन्होंने साथ मिलकर खेला।"

बॉर्डर ने हालाँकि माना कि अलेक्स कैरी एक बेकार शॉट खेलकर आउट हुए| "एकमात्र आलोचना जिसकी तरफ में देखना चाहूँगा वो अलेक्स कैरी का आउट होना है, एक ख़राब शॉट जब ऑस्ट्रेलिया वापसी कर रहा था। ये शायद 220 के स्कोर और 260-270 तक के स्कोर में अंतर ला सकता था लेकिन जैसे ये हुआ तो वो काफी नहीं था।"

By Raj Kumar - 13 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE