CWC 2019: पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच, यहाँ देखें संभावित टीमें

By Raj Kumar - 08 Jul, 2019

विश्वकप 2019 के सभी लीग स्टेज मुकाबले अब समाप्त हो चुके और सेमीफाइनल के मुकाबलों की घोषणा भी हो चुकी है| विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा| जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को खेला जाएगा|

विश्वकप में अब तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 1 बार हार का सामना करना पड़ा है| टीम ने 9 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ| दूसरी और न्यूजीलैंड की बात करे तो एक लम्बे समय तक पॉइंट टेबल में बने रहने के बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने अंतिम टीम के तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई|

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट, मेट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में है| भारत के खिलाफ हुए अभ्यास मुकाबले में भी टीम के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया था| टीम के कप्तान केन विलियमसन भी लगातार इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है आ रहे है लेकिन पिछले कई मुकाबलों से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल रहा है| टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज रोस टेलर भी पिछले कई पारियों से फ्लॉप नजर आ रहे है|

दूसरी और भारतीय टीम की बात करे तो ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतकीय पारियां खेली थी| रोहित इस टूर्नामेंट में 5 शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है| कप्तान विराट कोहली भी लगातार अच्छी पारियां खेल रहे है जबकि मध्यमक्रम में पंत और पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है| टीम के तेज गेंदबाजों ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और मोहम्मद शमी के साथ जसप्रीत बुमराह गेंद के साथ काफी शानदार रहे है| टीम ने रविन्द्र जडेजा को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में मौका दिया है और वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया| अगर जडेजा को सेमीफाइनल में रखा जाए तो वो काफी शानदार प्रदर्शन कर सकते है|

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीषम, कोलिन डे ग्रैंडहोम, मिचल सेंटनर, टीम साउदी, मेट हेनरी, ट्रेंट बौल्ट

By Raj Kumar - 08 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE