CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी से निराश हुए सौरव गांगुली और नासिर हुसैन

By Raj Kumar - 01 Jul, 2019

इंग्लैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम को इस विश्वकप में अपनी पहली हार भी मिल गयी है| मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337-7 का एक बड़ा स्कोर बनाया| इंग्लैंड की और से ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने शतक और जैसन रॉय ने अर्द्धशतकीय पारी खेली|

अंत में बल्लेबाजी करने आये बेन स्टोक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार फिनिश दी| दूसरी और इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 31 रन पीछे रह गयी| भारत की और से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली| यहाँ गलती पूरी तरह से मध्यमक्रम की सामने आती है जो तेजी से रन नहीं बना सका|

पूर्व भारतीय और इंग्लिश कप्तान सौरव गांगुली और नासिर हुसैन ने इस बारे में मैच के अंतिम ओवरों में एक लम्बी चर्चा की और दोनों ही भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आये|

गांगुली और हुसैन ये जानना चाहते थे की भारत उस स्थिति में कैसी बल्लेबाजी करता है जब जरुरी रन रेट 10 से भी अधिक हो गया हो| हुसैन ये देखकर बेहद हैरान थे की भारतीय बल्लेबाज 1 और 2 रन ले रहे है जबकि टीम को लगातार बाउंड्री की जरुरत थी|

चर्चा के दौरान गांगुली ने कहा की अगर एक टीम हाथ में 5 विकेट रहते हुए भी 338 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है तो इसका कारण सिर्फ आपकी मानसिकता है और एक खिलाड़ी गेम की तरफ किस तरह देखता है ये भी|

"में यह देखकर हैरान हूँ। ये क्या हो रहा है! ये वो नहीं है जिसकी जरुरत भारत को है। उन्हें रन चाहिए। वो क्या कर रहे है? कुछ भारतीय फैंस अब जा रहे है। वो जरुर धोनी को अपने शॉट खेलते हुए देखना चाहते है। ये एक विश्वकप का गेम है, दो बड़ी टीमें, इसमें अच्छा करो। भारतीय फैंस चाहते है की उनकी तरफ से थोड़ा और प्रयास हो। जीत के लिए खतरा लेना होगा।" हुसैन ने मैच के दौरान अंतिम 10 ओवरों में कहा|

"मेरे पास इसकी कोई व्याख्या नहीं है। आपने मुझसे सवाल पूछा लेकिन में इन एक-एक रनों का मतलब नहीं बता सकता। आप इस तरह 338 के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकते जब आपके हाथ में 5 विकेट हो। ये सिर्फ आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है और आप किस तरह गेम को देखते है। बात सीधी होनी चाहिए: कोई मतलब नहीं है की गेंद कहाँ गिर रही है, आपको बाउंड्री निकालनी होगी।" गांगुली ने कहा|

By Raj Kumar - 01 Jul, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE