CWC 2019: विराट कोहली की वजह से खतरे में पड़ा सचिन और ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड

By Raj Kumar - 21 Jun, 2019

विराट कोहली के लिए अब रिकॉर्ड तोड़ना कोई नयी बात नहीं है और विश्वकप 2019 में भारत-अफगानिस्तान के मैच को ध्यान में रखते हुए एक और रिकॉर्ड उनके निशाने पर आ गया है| कोहली ने अभी भी इस विश्वकप में कोई शतकीय पारी नहीं खेली है और वो अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाने से सिर्फ 104 रन दूर है|

विराट कोहली ने मात्र 415 पारियों में ही 19896 रन बना दिए है, और इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के सम्मिलित रिकॉर्ड को भी खतरे में डाल दिया है| सचिन और लारा ने इस रिकॉर्ड को 453 पारियों में हासिल किया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में इतने रन बनाये थे|

विराट कोहली, बिना किसी शक के इस समय विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, जहाँ उन्होंने इस विश्वकप की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 रन बनाकर की थी| हालाँकि बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 और पाकिस्तान के खिलाफ 77 रनों की अर्द्धशतकीय पारियां खेली|

इस विश्वकप के दौरान विराट कोहली पहले ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है| उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा| इसके साथ ही कप्तानी करते हुए भी विराट कोहली का प्रदर्शन इस विश्वकप में अब तक शानदार रहा है जहाँ उन्होंने अब तक खेले हर एक मुकाबले में जीत दर्ज की है|

टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले है जहाँ उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ मुकाबला बारिश के चलते रद्द रहा है|

By Raj Kumar - 21 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE