CWC 2019: "इमरान खान को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए" - कामरान अकमल

By Raj Kumar - 21 Jun, 2019

इस विश्वकप 2019 में अब तक सबसे चर्चित भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रहा है, जहाँ 16 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 89 रनों से शानदार जीत दर्ज की| पाकिस्तानी टीम और कप्तान सरफराज अहमद को इस हार के बाद उनके फैंस से मिलने वाली नफरत का सामना करना पड़ा, साथ ही टीम पर भी कई बड़े सवाल उठे| जहाँ पाकिस्तानी टीम अभी भी लोगो की नजरों में बनी हुई है, विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है| 

कामरान अकमल ने ये कहते हुई टीम की जमकर बुराई की, कि टीम ने इस विश्वकप में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है| वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हारने वाली स्थति में ही थे जहाँ टीम ने विंडीज टीम ने उन्हें 105 के स्कोर पर ढेर कर दिया था|

अकमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा "पाकिस्तान ने विश्वकप में अभी तक कोई भी मैच नहीं जीता है जहाँ उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया हो। टीम के लिए एकमात्र जीत विश्वकप की प्रबल दावेदार इंग्लैंड के खिलाफ आयी, जहाँ हमने पहले बल्लेबाजी की और एक बड़ा 300 से अधिक का स्कोर बोर्ड पर लगाया, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ बुरी तरह से हमारी पोल खुल गयी और सिर्फ 105 रन ही बना सके। हमारी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और हमारी हर खामी की पोल विपक्षी टीम ने खोल कर रख दी।"

अकमल ने साथ ही ये प्रधानमंत्री इमरान खान से टीम के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी है|

उन्होंने आगे कहा "में प्रधानमंत्री इमरान खान से निवेदन करता हूँ, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक भी है, कि वो कठोरता से उन सब से इसका जवाब मांगे, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा नुकसान पहुंचना है, उन्हें इसका सामना करना होगा। हमे सौभाग्यवश कई प्राकृतिक क्रिकेटर मिले है, अगर कला के आधार पर उन्हें चुना जाता है, वो पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत कर सकते थे और उन्हें नयी ऊँचाइयों तक ले जा सकते थे।"

By Raj Kumar - 21 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE