CWC 2019 : क्या सच में इमाद वसीम ने विराट कोहली के सामने हाथ जोड़कर किया आउट होने का निवेदन ?

By Raj Kumar - 18 Jun, 2019

विश्वकप के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को मैनचेस्टर में खेला गया जिसमे भारत ने डीएलएस मेथड द्वारा 89 रनों से शानदार जीत दर्ज की| मैच में भारत ने रोहित शर्मा (140) और कप्तान विराट कोहली (77) की पारियों से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बना दिए|

इस दौरान एक और वाकया देखने को मिला जब भारतीय कप्तान विराट कोहली 47.4 ओवर में आउट हुए| आमिर की बाउंसर कोहली के बैट के पास से होती हुई सीधे पाकिस्तानी कप्तान सरफराज के हाथों में गयी और गेंदबाज ने अपील कर दी जिसके बाद कोहली ने बिना कुछ देखे पवैलियन की तरफ जाना उचित समझा, लेकिन जब बाद में इसे चेक किया गया तो पता चला गेंद में बल्ले को छुआ ही नहीं था और कोहली ऐसे ही पवैलियन लौट गए थे|

ऐसा ही एक मजेदार लम्हा मैच के दौरान देखने को मिला जब कोहली और रोहित शर्मा एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी दौरान एक गेंद डालने के बाद इमाद वसीम कोहली के आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे है| ये विडियो सोशल मीडिया पर इस संदेश के साथ वायरल हो रहा है कि इमाद वसीम कोहली से आउट होने का निवेदन कर रहे है|

 

लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, ये जाहिर नहीं है क्योकि ऐसा कहना फैंस का है जबकि खिलाड़ियों की ऐसी कोई भी बात वीडियो में साफ़ होती नजर नहीं आ रही है| हालाँकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तानी गेंदबाज कोहली की बल्लेबाजी से काफी परेशान नजर आ रहे थे|

By Raj Kumar - 18 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE