CWC 2019: भारत-पकिस्तान मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा और अभिनेत्री वीणा मलिक बीच सोशल मीडिया पर हुआ विवाद

By Raj Kumar - 18 Jun, 2019

पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैनचेस्टर में भारत को मिली शानदार के बाद से ही एक वीडियो जिसमे पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी शीशा बार में मस्ती करते नजर आ रहे है और जंक फ़ूड खा रहे है, वायरल हो रहा है| फैंस का मानना है की ये वीडियो भारत के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले 15 जून की रात को लिया गया था|

हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब ये साफ़ कर दिया है की ये वीडियो 13 जून को लिया गया था, इस पूरे मामले ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है जहाँ सानिया मिर्जा और वीणा मलिक एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर उतरती नजर आ रही है|

विडियो के बारे में बात करते हुए वीणा ने सानिया के बेटे के बारे में अपनी चिंता प्रकट की| विडियो में सानिया अपने बेटे के साथ शीशा बार में नजर आ रही है| इस दौरान पाकिस्तानियों द्वारा खाए जा रहे जंक फूड के बारे में बात की और साथ ही कहा की सानिया को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जंक फूड खाने से रोकना चाहिए था| जब वो खुद अच्छे पोषण की कीमत जानती है|

वीणा ने लिखा "सानिया, मैं सच में उस बच्चे के बारे में बहुत चिंतित हूँ। तुम लोगों ने उसे शीशा स्थान में भी साथ रखा, क्या ये खतरनाक नहीं है। साथ ही जहाँ तक मुझे पता है जंक फूड खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है। तुम्हे पता होना चाहिए क्योकि तुम एक माँ और साथ ही एक खिलाड़ी भी हो"

जवाब में सानिया ने एक ट्वीट करते हुए कहा "वीणा में अपने बेटे को शीशा स्थान पर नहीं ले गयी। मुझे नहीं लगता की इससे तुम्हे या इस संसार को कोई फर्क पड़ना चाहिए क्योकि मुझे लगता है की में अपने बेटे की किसी भी और से ज्यादा परवाह करती हूँ। दूसरी बात, में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की आहार विशेषज्ञ नहीं हूँ और ना ही उनकी माँ या प्रिंसिपल या अध्यापक।"

"ये जानने के लिए की वो कब सोते है, कब जागते है और कब खाए है। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।" उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा|

 

By Raj Kumar - 18 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE