रवि शास्त्री ने वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकन टीम को किया ट्रोल

रवि शास्त्री | Getty

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट के दवारा श्रीलंकन टीम की अप्रत्यक्ष रूप से चुटकी ली |

हाल ही में श्रीलंका की टीम ने दिल्ली टेस्ट के दौरान कई तरह से भारतीय पक्ष को निराश करने में कामयाबी हासिल की थी | दिल्ली के कोटला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ज्यादा प्रदूषण की वजह से सुर्खियों में बना रहा | तीसरे टेस्ट के दूसरे, चौथे और पांचवें दिन प्रदूषण से खिलाड़ियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा | यहाँ तक कि सुरंगा लकमल को मैदान पर ही उल्टियां हुई |

श्रीलंकन खिलाड़ियों ने दिल्ली टेस्ट के दौरान मौसम के कारन कई बार मैच को रुकवाया | जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों का भी कई बार मैच से ध्यान भटका | इसके बाद भी, रवि शास्त्री को इस मामले में अंपायरों से बात करने के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा | इसके अलावा, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी श्रीलंका की इन हरकतों की वजह से जल्द ही पारी घोषणा करनी पड़ी थी |
 
गौर करने वाली बात यह थी कि, श्रीलंका के क्रिकेटरों ने खेल के बाकी मैचों में उसी स्थान पर बिना किसी परेशानी के और बिना मास्क के आसानी से मैच में बल्लेबाजी की | टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका का सामना करने के लिए तैयार है |

सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जायेगा | जिसके लिए दोनों ही टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंच गई हैं | दिल्ली के प्रदूषण भरे माहौल के बाद, अब दोनों ही टीम धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में हैं | धर्मशाला एक हरियाली से भरा शहर है और यह अपनी सुंदरता के लिए ही जाना जाता है | इस बीच   रवि शास्त्री को भी विपक्षी टीम को ट्रोल करने का अच्छा मौका मिल गया और उन्होंने अपने ट्वीट के दवारा श्रीलंकन टीम पर निशान साधते हुए लिखा कि, "अब खुल के सांस लो |"


 

 
 

By Pooja Soni - 09 Dec, 2017

    Share Via