सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है टी-20 क्रिकेट के ये 3 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड।

भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज टी-20 के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड | Getty

भारतीय टीम को क्रिकेट के बड़े प्रारूप की सबसे मजबूत टीम माना जाता है, जो साफ़ तौर पर उनकी वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नजर भी आता है। लेकिन जैसे ही बात छोटे प्रारूप की आती है तो भारतीय टीम का प्रदर्शन अन्य टीमों से काफी कमजोर नजर आता है।

हालाँकि टी-20 क्रिकेट में भारत दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है जिसने पाकिस्तान (149) के बाद सबसे ज्यादा 128 मुकाबले खेले है, लेकिन भारत को इनमे से सिर्फ 79 मुकाबलों में जीत प्राप्त हुई है जबकि 44 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जो टी-20 क्रिकेट में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है और उन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन सा है।

3. 12 गेंदों में अर्द्धशतक युवराज सिंह | Getty

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 12 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया था। युवराज ने इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।

हालाँकि युवराज सिंह के बाद लीग क्रिकेट में क्रिस लीन और हजरातुल्लाह जजाई जैसे खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके है लेकिन अभी तक कोई भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है। इस रिकॉर्ड में युवराज सिंह के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था।

2. टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

दीपक चाहर | Getty

युवा भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ो का रिकॉर्ड दर्ज है। चाहर ने पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में सिर्फ 7 रन देकर 3.2 ओवर में 6 विकेट झटक लिए थे। चाहर से पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2012 में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

अजंता मेंडिस इकलौते गेंदबाज है जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो बार 6-6 विकेट लेने का कारनामा किया है। इनके अलावा भारत के दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल एक बार ये कारनामा कर चुके है।

1. सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा | Getty

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 सबसे छोटा प्रारूप है, जिसकी वजह से एक बल्लेबाज के लिए इसमें शतक बना पाना काफी मुश्किल है। इस बात का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते है कि टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अभी तक टी-20 क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके है, लेकिन भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

रोहित के नाम इस समय टी-20 क्रिकेट में 4 शतक दर्ज है। रोहित के नाम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से दर्ज है। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था। हालाँकि लीग क्रिकेट में क्रिस गेंद 30 गेंदों में और ऋषभ पंत 32 गेंदों में शतक लगा चुके है।

 
 

By Raj Kumar - 10 Jan, 2020

    Share Via