इस दशक में इन 5 क्रिकेटरों ने बनाए है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दशक में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज है जिन्होंने 20960 रन बनाए है।

केन विलियमसन, जो रूट और विराट कोहली | Getty

साल 2019 इस समय अपनी समाप्ति की ओर है, और इसी के साथ ये दशक भी अपनी समाप्ति की और है। इस दशक के दौरान हमने कई खिलाड़ियों को अपनी आँखों के सामने बनते और बिगड़ते भी देखा है। कुछ खिलाड़ी लम्बे समय तक क्रिकेट में बने रहे तो कुछ का थोड़े समय में ही पत्ता साफ हो गया। ऐसे में इस दशक के अंत से पहले सर्कल ऑफ क्रिकेट पर हम आपको बता रहे है इस दशक के पांच सबसे सफल बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने इन दस सालों के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए है।

5. डेविड वॉर्नर (13699 रन)

डेविड वॉर्नर | Gettyस्टीव स्मिथ के साथ ही पिछले साल डेविड वॉर्नर को भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, जिसके चलते काफी सारे मुकाबले उन्होंने नहीं खेले है। बावजूद इसके डेविड वॉर्नर उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने इस दशक में दस हजार से अधिक रन बनाए है। वॉर्नर ने इस दशक में 44.62 के औसत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13699 रन बनाए है जिनमे से 1806 रन टी-20 में, 4884 रन वनडे में व 7009 रन टेस्ट में बने है। इस दौरान वॉर्नर ने टेस्ट में 23 शतक, वनडे में 17 शतक और टी-20 में एक शतक बनाया है।

4. केन विलियमसन (14007 रन)

केन विलियमसन | Getty

इस साल न्यूजीलैंड की टीम को लगभग वनडे विश्वकप जीता ही चुके केन विलियमसन इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है। विलियमसन ने इस दशक में 47 के औसत से 14007 रन बनाए है, जिसमे से 1505 रन टी-20 में, 6132 रन वनडे में और 6370 रन टेस्ट में बने है। इस दौरान विलियमसन ने टेस्ट में 21 शतक और वनडे में 13 शतक भी लगाए है। केन विलियमसन ने इस दौरान तीनो प्रारूप में न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की है, जिसके चलते उनकी ये उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है।

3. जो रूट (14031 रन)

जो रूट | Getty

इंग्लैंड टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज माने जाने वाले जो रूट ने इस दशक के दौरान अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखें है। हालाँकि इसके बाद भी इन्होने इस दशक में 48.55 के औसत से रन बनाए है। रूट ने इस दशक में 327 पारियों में 14031 रन बनाए है। इनमे से 7282 रन टेस्ट में, 5856 रन वनडे में और 893 रन टी-20 में बनाए है। इस दौरान इन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 33 शतक और 83 अर्द्धशतक लगाए है।

2. हाशिम अमला (15185 रन)

हाशिम अमला | Gettyहाशिम अमला ने इस दशक में 286 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले है जिनकी 345 पारियों में उन्होंने 48.55 के औसत से 15185 रन बनाए है। इनमे से 1225 रन इन्होने टी-20 में, 7265 रन वनडे में और 6695 रन टेस्ट में बनाए है। इस दौरान हाशिम अमला ने 47 शतक और 68 अर्द्धशतक भी लगाए है। इस दौरान अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 311 रनों पर नाबाद रहा है।

1. विराट कोहली (20960 रन)

विराट कोहली | Getty

भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया जाता है, और ये बात उनके आंकड़ो से भी साफ़ झलकती है। इस दशक में 20 हजार से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इस समय दुनिया के एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोहली ने इस दशक में 57.58 के औसत से 20960 रन बनाए है, जिनमे से 2633 रन टी-20 में, 11125 रन वनडे में और 7202 रन टेस्ट में बने है। कोहली इस दशक में वनडे और टी-20 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इस दौरान कोहली ने 69 शतक भी बनाए है जिनमे से 42 शतक वनडे और में 27 शतक टेस्ट में बने है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन नाबाद है।

 
 

By Raj Kumar - 24 Dec, 2019

    Share Via