क्रिकेट में एलबीडबल्यू को लेकर इयान चैपल ने सुझाये बदलाव, बताया - बढ़ेगी निष्पक्षता

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल | AP

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट में एलबीडबल्यू को लेकर कुछ बदलाव सुझाये हैं। चैपल का मानना है कि गेंद अगर स्टंप से टकरा रही है, फिर चाहे वह कहीं भी पड़ रही हो या किसी भी लाइन पर बल्लेबाज़ से टकराई हो, उनके अनुसार इससे खेल में निष्पक्षता बढ़ेगी।

इयान चैपल ने गेंद कि शाइन को लेकर भी नियमों में होने वाले बदलाव को लेकर भी कहा कि कप्तानों को गेंद पर काम करने के एक तरीके पर सहमति बनानी होगी जिससे कि स्विंग गेंदबाजी को प्रोत्साहन मिले। दरअसल, कोरोनावायरस के चलते गेंद पर लार और पसीने का इस्तेमाल बंद हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोविड-19 के बाद खेल शुरू होने की स्थिति में आईसीसी लार की जगह कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की स्वीकृति देने पर विचार कर रहा है।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, "नए  एलबीडबल्यू नियम इस तरह होने चाहिए कोई भी गेंद बल्ले से टकराए बिना अगर पहले पैड से टकराती है और अंपायर के नजरिये से अगर स्टंप से टकरा रही है तो आउट दिया जाना चाहिए, फिर भले ही शॉट खेला गया हो या नहीं। भूल जाइए कि गेंद कहां पिच हुई और यह पैड से स्टंप की लाइन पर टकराई या नहीं। अगर गेंद स्टंप से टकरा रही है तो आउट दिया जाना चाहिए।"


 

 
 

By Akshit vedyan - 13 May, 2020

    Share Via