https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
खाली मैदान में खेलने को तैयार विराट कोहली, कहा - लेकिन मिस करूंगा ये जादू

खाली मैदान में खेलने को तैयार विराट कोहली, कहा - लेकिन मिस करूंगा ये जादू

दुनिया के क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियमों में मैच कराने को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है।

विराट कोहली । Getty

कोरोनावायरस के चलते क्रिकेट की गतिविधियां पूरी तरह से बंद है। अब क्रिकेट मैचों को कैसे शुरू किया जायेगा सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लगता है कि खाली स्टेडियम में खेला जाना संभव है, लेकिन इस खेल का असल मैजिक तब खो जाएगा। दुनिया के क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियमों में मैच कराने को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है।

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा "मैं ईमानदारी से कहूं खिलाड़ी इसे किस तरह से लेंगे क्योंकि हम सब अपने क्रेजी फैंस के सामने खेलने के आदि हैं। मुझे पता है कि ये मुकाबले काफी बेहतरीन तरीके से खेले जाएंगे, लेकिन जिस तरह से दर्शक मैदान पर खुद को प्लेयर्स के साथ कनेक्ट करते हैं और खेल के बीच में जो टेंशन होती है और वो स्टेडियम में देखा जाता है उस तरह के इमोशन को रिक्रिएट करना काफी मुश्किल होगा।"

विराट कोहली ने कहा कि "मैच के दौरान फैंस द्वारा जो माहौल स्टेडियम में बनाया जाता है वो हम सब काफी मिस करेंगे। चीजें आगे बढ़ेंगी, लेकिन मुझे लगता है कि हम उस मैजिक को महसूस नहीं कर पाएंगे जो दर्शक उस माहौल में क्रिएट करते हैं।" 

आपको बता दें कि दुनियाभर के कई सारे क्रिकेटर्स जैसे कि बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जोस बटलर, पैट कमिंस ने खाली स्टेडियम में मैच कराने के विचार के समर्थन में आये है। 

 
 

By Akshit vedyan - 08 May, 2020

    Share Via