सचिन तेंदुलकर को इस 10 महीने के बच्चे ने दी खास ट्रिब्यूट

10 महीने के श्रेष्ठ मेहता की तस्वीरें उनके चाचा आनंद मेहता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, और फैंस से इसे सचिन तक पहुँचाने की मांग की थी।

10 महीने के श्रेष्ठ मेहता | Twitter10 महीने के श्रेष्ठ मेहता ने सचिन तेंदुलकर को एक ट्रिब्यूट देकर उनका दिल चुरा लिया हैं। दरअसल श्रेष्ठ मेहता की कुछ तस्वीरें उनके चाचा आनंद मेहता ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था, जिसमे वह सचिन की तरह भारतीय टीम की जर्सी में पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।

"सचिन सर, भले ही आप क्रिकेट से रिटायर हो गए हों, लेकिन आप हमारे दिलों से कभी रिटायर नहीं होंगे। हमारे लिटिल मास्टर (श्रेष्ठ मेहता) की तरह से 'लिटिल मास्टर ब्लास्टर' को एक छोटी सी ट्रिब्यूट #TheLittleMaster #Hyderabad #SachinTendulkar #Cricket #MyNephew #10Months, कृपया इन तस्वीरों को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये, हमारा लक्ष्य इन तस्वीरों को सचिन सर तक पहुंचाना हैं।" आनंद मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा।

आनंद मेहता की यह इच्छा पूरी हुई और सचिन ने ट्वीट को देखकर इस पर अपनी टिप्पणी भी दी। "क्रिकेट के लिए ज्यादा छोटा नहीं हैं!! इतनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करने के लिए शुक्रिया। मेरी तरफ से 10 महीने के श्रेष्ठ और उनके परिवार को शुभकामनाए," सचिन ने अपने ट्वीट में जवाब देते हुए लिखा।

सचिन हाल ही में हमें ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर चैरिटी मैच के दौरान नजर आये थे। हालाँकि यहाँ उन्होंने रिकी पोंटिंग XI टीम के कोच की भूमिका निभाई थी परन्तु इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट एलिस पैरी की एक ओवर गेंदबाजी का सामना किया था।

 
 

By Raj Kumar - 28 Feb, 2020

    Share Via