https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
Women's T20WC 2020: भारत ने जीत से की विश्वकप की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया

Women's T20WC 2020: भारत ने जीत से की विश्वकप की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया

मैच में भारत के लिए शिखा पांडे ने 14 रन देकर 3 विकेट व पूनम यादव ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके।

भारत ने 17 रनों से जीता पहला टी-20 | Getty

महिला टी-20 विश्वकप का पहला मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 17 रनों से अपने नाम कर लिया और एक जीत के साथ विश्वकप में अपनी यात्रा की शुरुआत की।

मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में सिर्फ 133 रनों का सामान्य लक्ष्य ही रख पाई। भारत को शेफाली शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। शेफाली ने 15 गेंदों में 29 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन उसे एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिक्स बल्लेबाजी करने आई जिन्होंने 33 गेंदों में 26 रनों की धीमी पारी खेली।

कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भी 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन अंतिम समय पर दीप्ति शर्मा ने 46 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 132/4 पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने 2 व एलिसे पैरी और डेलिसा किम्मिंस ने 1-1 विकेट लिया।

सामान्य लक्ष्य पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को एलिसे हिली ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलते हुए बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद सिर्फ आश्लेय गार्डनर ही दहाई का आंकड़ा पर कर पाई जिन्होंने 34 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई का स्कोर भी पार नहीं कर पाई।

इस दौरान भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते शिखा पांडे ने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये जबकि पूनम यादव ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच के बाद पूनम यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 24 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।

 
 

By Raj Kumar - 21 Feb, 2020

    Share Via