विराट कोहली पिछली 19 पारियों से नहीं लगा पाए कोई शतक, 2014 के बाद अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कोहली | Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जा रहा हैं, जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया हैं। इस पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट को न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे काइली जैमिसन ने आउट किया। विराट कोहली इस दौरे पर पिछली आठ पारियों में सिर्फ एक अर्द्धशतक बना सके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ नवम्बर में 136 रनों की पारी खेलने के बाद से विराट कोहली अब तक कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं। यह 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद से उनका सबसे कमजोर प्रदर्शन हैं। हालाँकि भले ही किसी बल्लेबाज की फॉर्म को शतकों के हिसाब से आंकना बहुत गलत लग रहा हों, लेकिन कोहली के बल्ले के साथ ऐसे बहुत कम मौके आए हैं।

अपने एक दशक से भी अधिक के करियर में अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब विराट कोहली लगातार 19 पारियों तक कोई शतक न बना पाए हों। कोहली के करियर का ऐसा पहला चरण फरवरी-सितम्बर 2011 में आया था, जहाँ वह लगातार 24 पारियों तक कोई शतक नहीं लगा पाए थे। इस दौरान कोहली विश्वकप 2011 से पहले कोहली का औसत 48 से 39 पहुँच गया था।

तीन साल पहले ही कोहली को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बुरे समय का सामना करना पड़ा जब वह लगातार 25 पारियों तक शतक लगाने में नाकामयाब रहे। यह फरवरी से अक्टूबर 2014 तक का समय था। इस दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर भी गई थी, जहाँ कोहली 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 134 रन बना सके थे।

वर्तमान में कोहली के करियर का तीसरा सबसे ख़राब चरण चल रहा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक, कोहली अपनी हर छठी अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक लगा रहे थे।

दूसरी चीज जो कोहली की ख़राब फॉर्म को दर्शाती हैं, वह इन तीन चरणों के दौरान उनके अर्द्धशतकों की संख्या हैं। कोहली पिछली 19 पारियों में सिर्फ 6 अर्द्धशतक लगा पाए हैं और इतने ही उन्होंने 2014 की फेज के दौरान भी लगाए थे जबकि 2011 में वह इस दौरान सिर्फ 4 अर्द्धशतक लगा सके थे।

 
 

By Raj Kumar - 21 Feb, 2020

    Share Via