https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
उमर अकमल के 'मदर फ्रॉम अनदर ब्रदर' वाले ट्वीट पर फैंस ने किया उन्हें जमकर ट्रोल

उमर अकमल के 'मदर फ्रॉम अनदर ब्रदर' वाले ट्वीट पर फैंस ने किया उन्हें जमकर ट्रोल

गुरुवार को पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं।

उमर अकमल | Twitterपाकिस्तानी क्रिकेटर उम्र अकमल उस समय सोशल मीडिया पर हँसी का पात्र बन गए जब उनका एक ट्वीट पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ट्वीट की वजह से न सिर्फ उन पर मीम्स बनाए जा रही हैं, बल्कि ट्विटर पर एक हैशटैग (#UmarAkmalQuote) भी शुरू हो गया हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार अकमल ने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने "मदर फ्रॉम अनदर ब्रदर " लिखे दिया था। असल में यह लाइन 'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर ' आती हैं और उमर अकमल की इस गलती को खोजने में फैंस ने तनिक भी समय नहीं लगाया।

हालाँकि इस घटना के बाद उमर अकमल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन इससे पहले ही कुछ यूजर इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे। इस घटना के बाद उमर अकमल जमकर ट्रोल हुए और फैंस ने उन्हें कई तरह की सलाह दे डाली।

सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि उनके खेल करियर में भी सबकुछ सही नहीं चल रहा हैं। गुरुवार को पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। जांच समाप्त होने तक अब उमर अकमल किसी भी क्रिकेट मैच का हिस्सा नहीं बन पायेंगे और इसी वजह से वह इस वर्ष का पीएसएल भी नहीं खेल सकेंगे।

 

 
 

By Raj Kumar - 20 Feb, 2020

    Share Via