IPL 2020 : बीसीसीआई ने जारी किया लीग स्टेज का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल का पहला मुकाबला इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस | GETTY

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सभी  लीग स्टेज मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

इस बार के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होगी, जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।

हाल ही में सामने आया था कि आईपीएल के 13 वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले नहीं खेले जायेंगे और बाद में बीसीसीआई ने भी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि कर दी।

"पहली बार, 57 दिनों के इस टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मुकाबले दोपहर में खेले जायेंगे," बोर्ड ने मीडिया से बात करते हुए बताया।

लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम :-

 

 
 

By Raj Kumar - 18 Feb, 2020

    Share Via