IPL 2020: हर्षा भोगले के अनुसार इस बार केकेआर के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन ने आईपीएल के 7 सीजन में अब तक 52 मैच खेले हैं, जहाँ उन्होंने 854 रन बनाए हैंैं।

इयोन मॉर्गन | Getty

इयोन मॉर्गन जब अंतिम बार कोलकाता नाईट राइडर्स में नजर आये थे, तब इतने अधिक चर्चा में नहीं थे। लेकिन इंग्लैंड को 2019 का विश्वकप जिताने के बाद से ही मॉर्गन का नाम इंडियन प्रीमियर लीग में चर्चा में हैं।

2017 के आईपीएल में कमजोर प्रदर्शन के बाद मॉर्गन को लगातार दो सीजन तक किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा, लेकिन विश्वकप में उनकी सफलता ने आईपीएल में उनकी वापसी करवाई और केकेआर ने उन्हें 5.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर ख़रीदा। मॉर्गन इससे पहले आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं।

दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर और विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने रविवार को एक ट्वीट में बताया कि अभी तक मॉर्गन आईपीएल में ऐसा प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं, जो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया हैं। लेकिन यह आश्चर्य की बात होगी, अगर मॉर्गन ने इस बार केकेआर के लिए सभी को प्रभावित नहीं किया।

मॉर्गन अब तक आईपीएल के 7 सीजन खेल चुके हैं, जहाँ उन्होंने 52 मैचों में 854 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक 121 रहा हैं। मॉर्गन के नाम अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार अर्द्धशतक दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रनों का हैं।

"मुझे पता हैं कि वह आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं, जैसे वह इंग्लैंड के लिए रहे हैं, लेकिन मुझे आश्चर्य होगा अगर वह इस वर्ष भी केकेआर के साथ भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ते हैं," हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा।

हर्षा भोगले का यह बयान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 के बाद आया हैं। इस मैच में मॉर्गन ने 22 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को 223 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी।

 
 

By Raj Kumar - 18 Feb, 2020

    Share Via