IPL 2020 : स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को उत्साहित हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम में ख़रीदा हैं।

यशस्वी जायसवाल | Getty

अंडर-19 विश्वकप के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल खेलने को लेकर उत्साहित हैं, जिन्होंने उनको इस सीजन के लिए 2.4 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर ख़रीदा हैं। अंडर-19 विश्वकप में जायसवाल ने 400 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। जायसवाल ने फाइनल में भी 88 रनों की पारी खेली थी लेकिन यहाँ भारत बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से मैच हार गई थी।

17 वर्षीय जायसवाल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने के बाद चर्चा में आए थे। इसके बाद से ही जायसवाल ने हर टूर्नामेंट में लगातार रन स्कोर किये हैं। जायसवाल अब पहली बार आईपीएल के 13 वें सीजन में हिस्सा लेंगे जहाँ वह स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।

हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यशस्वी जायसवाल ने बताया कि वह राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

"मेरे लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलना एक बड़ा मौका हैं क्योंकि यहाँ में जाकर स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से बात कर सकता हूँ। मैं उनसे सीखने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। यह मेरा पहला आईपीएल हैं और मैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूँगा, जो भी में कर सकता हूँ," जायसवाल ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 17 Feb, 2020

    Share Via