वीरेंद्र सहवाग पुलवामा शहीदों के दो बच्चों को अपने स्कूल में दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा, पोस्ट की तस्वीरें

पिछले वर्ष आज ही के दिन 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जहाँ 40 जवान शहीद हो गए थे।

स्कूल में बच्चों से बात करते सहवाग | Getty

आज ही के दिन पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आंतकी हमले के दौरान 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद देशभर के कई बड़े लोगों ने शहीदों के परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने का वादा किया। इन्ही में से भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी थे, जो आज अपने इस वादे को निभा रहे हैं।

सहवाग ने हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को अपने स्कूल में फ्री में पढ़ाने का वादा किया था, और इस समय वह अपने स्कूल में 2 शहीदों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जहाँ उनकी शिक्षा के साथ ही अन्य चीजों का भी बखूबी ख़याल रखा जा रहा हैं।

सहवाग ने आज इन बच्चों की कुछ तस्वीरें अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की। "आज हमारे जवानों पर #Pulwama में हुए हमले को एक साल बीत गया हैं। मेरी तरफ से उन सभी को विनम्र श्रद्धांजलि। इस तस्वीर में बल्लेबाज अर्पित सिंह पुलवामा शहीद राम वकील के बेटे हैं जबकि गेंदबाज राहुल सोरंग पुलवामा शहीद विजय सोरंग के बेटे हैं। इन्हें अपने स्कूल में पढ़ाकर बेहद गौरवान्वित हूँ," सहवाग ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा।

सहवाग का यह स्कूल हरियाणा में हैं, और भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 17253 रन बना चुके सहवाग अक्सर इस स्कूल में बच्चों से मिलने जाते रहते हैं।

 
 
 
 
 

 
 

By Raj Kumar - 14 Feb, 2020

    Share Via