मुशफिकुर रहीम ने अंडर-19 विश्वकप जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम को किया सलाम

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में भारत को हराकर बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 विश्वकप जीता।

बांग्लादेश बनी अंडर-19 विश्वकप की विजेता | Getty

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को भावी विजेता माना जा रहा था, जो इससे पहले 4 बार इस ट्रॉफी को जीत चुके थे। हालाँकि फाइनल के दौरान परिस्थितियां पूरी तरह उलट रही और अकबर अली की कप्तानी वाली बांग्लादेश ने डीएलएस मेथड द्वारा इस मैच को जीतकर अपना पहला अंडर-19 विश्वकप भी जीता।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज भारतीय टीम को रोकने में पूरी तरह कामयाब भी रहे। एक समय यशस्वी जायसवाल (88) बांग्लादेश के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और अविषेक दास ने पूरी टीम को 177 के स्कोर पर सिमेट दिया।

मैच के बारिश से प्रभावित होने के बाद उन्हें 46 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन अभी भी भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह आसान नहीं था। बांग्लादेश की तरफ से परवेज हुसैन एमोन ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली और कप्तान अकबर अली 43 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके लेकिन फिर भी बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में 170 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।

बांग्लादेश की जीत के बाद सीनियर टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की अंडर-19 टीम की तारीफ़ अपने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये की हैं।

मुशफिकुर ने अपनी एक तस्वीर अपलोड की, जिसमे वह शेर ए बांग्ला स्टेडियम के सामने खड़े होकर सैल्यूट कर रहे हैं और पीछे बांग्लादेश की विजेता अंडर-19 टीम का बैनर लगा हैं। मुशफिकुर ने इस पोस्ट के कैप्शन में "आपको सलाम हैं टाइगर्स" लिखा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Salute you tigers ????????????

A post shared by Mushfiqur Rahim (@mushfiqurofficial) on

 
 

By Raj Kumar - 13 Feb, 2020

    Share Via