हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलेंगे डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट

हार्दिक पांड्या सितम्बर 2019 के बाद से ही पीठ में लगी चोट के कारण क्रिकेट से दूर चले रहे हैं।

हार्दिक पांड्या | Getty

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले अपनी फिटनेस की जांच के लिए डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में रिलायंस के लिए खेलते नजर आयेंगे।

डीवाई पाटिल टी-20 भारत के सबसे प्रमुख टी-20 टूर्नामेंटो में से एक हैं, जहाँ मैच के लिए उपलब्ध अधिकतर घरेलु मैचों के खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलते हैं। 2016 में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जबकि 2017 में ऋषभ पंत यहाँ खेलते नजर आए थे, जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी।

हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस की जांच करते नजर आयेंगे। हार्दिक पिछले वर्ष सितम्बर के बाद से ही पीठ में लगी चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्हें इसके लिए पीठ की सर्जरी भी करवानी पड़ी और उनके न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत-ए की टीम में भी शामिल किया था, लेकिन अंतिम समय पर उन्हें बाहर कर दिया गया। पांड्या इस समय राहुल द्रविड़ और उनकी टीम की देखरेख में एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं, ताकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सके। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेलेगी।

ऐसे में टीम प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा हैं कि उनके कार्यभार को संभालकर उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए तैयार रखा जा सके। इसी के चलते विश्वकप 2019 के बाद हार्दिक पांड्या को पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट टीम में उन्हें मौका नहीं मिला था। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हार्दिक फिट होते हैं तो वह टीम में शिवम दुबे का स्थान लेंगे, जो अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाएं हैं।

 
 

By Raj Kumar - 12 Feb, 2020

    Share Via