IND v NZ 2020 : पृथ्वी शॉ को आकाश चोपड़ा ने दी फिटनेस पर काम करने की सलाह

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पृथ्वी शॉ ने तीन पारियों में 84 रन बनाए हैं।

पृथ्वी शॉ | Getty

भारतीय टीम को मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सभी जगह बस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भारतीय कप्तान विराट के फॉर्म की ही चर्चा थी। लेकिन इस सीरीज में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों का टीम को एक अच्छी शुरुआत न दे पाना भी टीम का हार का एक मुख्य कारण था।

इस सीरीज में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने साथ में डेब्यू किया था, और दोनों ही बल्लेबाजों के लिए यह सीरीज अच्छी नहीं गुजरी। यहाँ मयंक अग्रवाल तीन पारियों में सिर्फ 36 रन बना पाएं, जबकि पृथ्वी शॉ, तीनो ही मैच में एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आउट हुए। शॉ ने इन तीन मैचों में 84 रन बनाएं। इस सीरीज के दौरान फैंस की पृथ्वी शॉ से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, जो इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे थे।

पृथ्वी शॉ को इस सीरीज के सभी मैचों में शुरुआत तो मिली लेकिन वह इसे एक अच्छी पारी नहीं बना पाएं। बे ओवल में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान भी उन्होंने 42 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन उनकी यह पारी भी 13 वें ओवर में रनआउट के बाद समाप्त हो गई।

इस दौरान जितनी दूरी से पृथ्वी शॉ आउट हुए, देखकर भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा को भी हैरानी हुई, जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिये पृथ्वी शॉ को अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी।

"यहाँ पर आसानी से दूसरा रन उपलब्ध था। यह मांग भी उसी की थी। जिस दूर से पृथ्वी शॉ आउट हुए, मैं हैरान हूँ। उनके पास गेंद को हिट करने की विशेष प्रतिभा हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। #Prtihvi #NZvInd," आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा।

यह पहला मौका नहीं हैं, जब पृथ्वी शॉ के फिटनेस पर सवाल उठाये गए हों। 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऐसा सामने आया था की पृथ्वी शॉ के काम करने के तरीके से टीम प्रबंधन खुश नहीं हैं।

 
 

By Raj Kumar - 12 Feb, 2020

    Share Via