IND v NZ 2020: तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहली बार कोई विकेट नहीं ले पाएं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने पिछले 6 वनडे मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया हैं, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय हैं।

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नहीं ले पाई कोई भी विकेट | Getty

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वाइटवॉश के बाद आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फॉर्म हैं, जो एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले पाएं हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह पिछले चार वनडे मैचों से कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। इस सीरीज से पहले बुमराह कभी दो से अधिक वनडे मैचों में विकेटहीन नहीं लौटे। यह पहला मौका हैं जब जसप्रीत बुमराह द्विपक्षीय सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाएं हैं।

बे ओवल में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े 0/50 रहे जबकि इससे पहले दोनों मैचों में भी उनके आंकड़े क्रमशः 0/64 और 0/53 रहे थे। इस दौरान उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की हैं और 167 रन दिए हैं, जबकि एक मेडन ओवर डाला हैं।

यहाँ तक कि जसप्रीत बुमराह अपने पिछले 6 मैचों में सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाएं हैं।

बुमराह के द्वारा कोई भी विकेट न ले पाने और अन्य तेज गेंदबाजों के बेहद कमजोर प्रदर्शन ने भारत की तीसरी लगातार हार में बड़ी भूमिका निभाई हैं, जहाँ न्यूजीलैंड ने बे ओवल में आराम से 297 रनों के लक्ष्य को हासिल करके सीरीज को 3-0 से जीत लिया।

मैच में न्यूजीलैंड की और से हेनरी निकल्स (80), मार्टिन गप्टिल (66) और कॉलिन डे ग्रैंडहोम (54) ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलते हुए उन्हें जीत दिलाई। भारत की तरफ से युज्वेंद्र चहल ने 47 रन देकर तीन विकेट जबकि शार्दुल ठाकुर और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

1989 के बाद यह पहला मौका हैं जब भारतीय टीम का तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में वाइटवॉश हुआ हो। जबके इससे कुछ समय पहले ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को 5-0 से जीता था।

 

 
 

By Raj Kumar - 11 Feb, 2020

    Share Via