IND v NZ 2020 : भारत ने 5 विकेट से गंवाया तीसरा वनडे, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत लिया।

कॉलिन डे ग्रैंडहोम | Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार को बे ओवल में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीतकर वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसे जवाब में भारतीय टीम ने 297 रनों का लक्ष्य दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब मयंक अग्रवाल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालाँकि इस मैच में पृथ्वी शॉ एक अच्छी पारी खेलने में कामयाब रहे और उन्होंने 40 रन बनाए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को संभाला और उन्हें एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। श्रेयस अय्यर 62 रनों की पारी खेलकर नीशम का शिकार बने। इस दौरान केएल राहुल ने खेलना जारी रखा और वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक लगाया। राहुल इस मैच में 112 रन बनाकर आउट हुए और अंत में मनीष पांडे की 42 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम 296/7 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम को मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने एक मजबूत शुरुआत प्रदान की और दोनों के बीच 106 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसके बाद मार्टिन गप्टिल 66 बनाकर आउट हुए। निकल्स ने रन बनाना जारी रखा और 80 रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन (22) और रॉस टेलर (12) बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन टॉम लाथम ने 32 और कॉलिन डे ग्रैंडहोम ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत दिला दी।

इस दौरान भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 9.1 ओवर में 87 रन दिए। इस मैच में नवदीप सैनी ने भी 8 ओवर में 68 रन दिए। मैच के बाद हेनरी निकल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 
 

By Raj Kumar - 11 Feb, 2020

    Share Via