बिशन सिंह बेदी ने अंडर-19 विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम के रवैये को बताया 'भद्दा और शर्मनाक'

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में बंगलादेश ने 3 विकेट से जीत दर्ज करके अपना पहला खिताब जीता।

भारत की अंडर-19 टीम | Getty

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के बुरे व्यवहार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने आपत्ति जताते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस पर जरुरी कदम उठाने की बात की हैं।

इस बार अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में बांग्लादेश ने डीएलएस मेथड द्वारा 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपना पहला अंडर-19 विश्वकप जीता। जीत के साथ ही बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुँच गए और इसी दौरान कुछ भारतीय और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ गया और उनके बीच झड़प होते देखी गयी।

ख़बरों के अनुसार इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों का व्यवहार बेहद ही भद्दा और अपमानजनक था, लेकिन बेदी ने कहा कि, "देखो, जो बांग्लादेश करता हैं वह उनकी समस्या हैं। हमारे लडको ने क्या किया हैं हमारी समस्या हैं। आप देख सकते हैं कि वह अभद्र भाषा का इस्तमाल किया गया हैं," बेदी ने कहा।

"आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग खराब करते हैं... ऐसा होता हैं, लेकिन यहाँ बुरे व्यवहार का कोई कारण नहीं हैं। यह रवैया भद्दा और शर्मनाक था। इस उम्र में जो मासूमियत होती हैं, वह नजर ही नहीं आई," बेदी ने कहा। बेदी ने उम्र से जुड़े मुद्दे पर भी बात की और कहा कि "भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश... सभी एशियाई टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची... आप एक देश की दुरी से बता सकते हैं कि वह खिलाड़ी अंडर-19 के नहीं थे। कुछ वर्ष पहले राहुल द्रविड़ ने अधिक उम्र के मुद्दे पर बात की थी। हमें हो क्या गया हैं ? मैं बहुत निराश हूँ," बेदी ने आगे कहा।

बुरे व्यवहार के मुद्दे पर आगे बात करते हुए बेदी ने कहा कि, "इसे नियंत्रित कौन करेगा ? अगर शीर्ष ही ऐसा व्यवहार कर रहा था तो आप क्या उम्मीद करेंगे? कोच और टीम मैनेजर को इसका ध्यान रखना चाहिए। द्रविड़ को इस घटना पर जवाब देना होगा।"

 
 

By Raj Kumar - 11 Feb, 2020

    Share Via