शोएब अख्तर ने अंडर-19 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद के बाद पीसीबी को लगाईं फटकार

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया।

रोहैल नाजिर और हैदर अली | Getty

अंडर-19 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम को भारत के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फटकार लगाईं हैं। पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को 'अपरिपक्व' करार देते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि पीसीबी को और पैसा व संसाधन खर्च करने की जरुरत हैं, ताकि देश में आयु वर्ग क्रिकेट के स्तर को सुधार जा सके।

"भारत की अंडर-19 टीम परिपक्व थी क्योंकि उनके पास एक परिपक्व कोच था। उनके पास भारत का सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के कोच के रूप में हैं। जब आप ऐसे बड़े आदमी को लाते हैं, तो आपको उसे ज्यादा वेतन देना पड़ता हैं। यहाँ, यूनिस खान इस भूमिका को निभाना चाहते थे और पीसीबी ने उन्हें यह प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन फिर ये उनके साथ सौदेबाजी कर रहे हैं। '15 लाख नहीं, 13 लाख लेलो।' उन्होंने कहा 'अपने पास रखिये। क्या आप इस तरह से अपने सितारों के साथ व्यवहार करते हैं?" शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में कहा।

शोएब ने सुझा दिया मोहम्मद यूसुफ़ और यूनिस खान जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को युवा टीमों के कोच की भूमिका भूमिका में लिया जा सकता हैं। "यहाँ मोहम्मद यूसुफ़ हैं, यूनिस खान और मैं हूँ, हमें पूछिये तो सही। हम टीम की मदद करेंगे। आपको लगता हैं कि अगर हम अंडर-19 के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होते तो टीम इस तरह प्रदर्शन करती?"

"बड़े काम के लिए आपको बड़े लोगों की जरुरत हैं। मैं यहाँ काम की भीख नहीं मांग रहा हूँ। बहुत बुरा लगता हैं। हमारी टीम अपरिपक्व नजर आ रही हैं। उनकी अंडर-19 टीम भी सीनियर टीम की तरह नजर आ रही हैं। क्यों ? पिछले पांच साल से उनका भी एक ही कोच हैं - राहुल द्रविड़," अख्तर ने आगे कहा।

अख्तर ने आगे कहा की अगर बोर्ड को बड़े खिलाड़ी कोच के तौर पर चाहिए तो उन्हें और अधिक रकम निवेश करने की जरुरत हैं। "आपको उस व्यक्ति को कुछ देना होगा जो अपना सब कुछ पीछे छोड़ रहा हैं। यहाँ कहते हैं 10 लाख ले लो तुम। फिर कोचिंग का काम कौन लेगा ? ऐसे लोग आयेंगे तो कोचिंग भी ऐसी ही होगी।"

"एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड क्रिकेट को चला रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट अब ग्रीम स्मिथ द्वारा संभाला जा रहा है। यहाँ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। मैं यह ख़ुशी के लिए करता हूँ, लेकिन मुझे इसकी जरुरत नहीं हैं। मेरे फैंस मुझे सुनना चाहते हैं। मैं जो कह रहा हूँ, दर्दनाक हैं, लेकिन सच हैं," शोएब अख्तर ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 06 Feb, 2020

    Share Via