रवि शास्त्री के अनुसार युवा खिलाड़ियों को एनसीए में दी जानी चाहिए डोप टेस्ट से जुड़ी जानकारियाँ

पिछले वर्ष पृथ्वी शॉ के डोप में फ़ैल होने के बाद उन्हें 8 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

रवि शास्त्री | Getty

भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री के अनुसार युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी में प्रतिबंधित पदार्थों और डोप टेस्ट की जानकारी दिए जाने के साथ ही मीडिया को कैसे संभालना हैं, सिखाया जाना चाहिए

पिछले वर्ष ही डोप टेस्ट में फ़ैल होने के बाद युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 8 माह के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। पृथ्वी शॉ ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था जो कफ सिरप में पाया जाता हैं।

"राहुल द्रविड़ के प्रभारी रहते हुए एनसीए में जितना भी हो रहा हैं, अच्छा हैं। लेकिन आज के समय में डोप टेस्ट और जो कुछ भी चल रहा हैं, उसके बारे में जागरूकता फैलाना भी एक जरुरत हैं कि आप कहाँ गलत हो सकते हैं और आपको क्या करना चाहिए," शास्त्री ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा।

"यह वैसा ही हैं, जैसे आप भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के साथ करते हैं। ऐसे ही, यहाँ भी आपको बहुत जागरूक रहने की जरुरत हैं क्योंकि आज के समय में अगर आप टीम का हिस्सा नहीं है, और मान लीजिये की आप बीमार होते है और एक कफ सिरप लेते हैं, जो कि एक प्रतिबंधित पदार्थ हैं, तो यह आपको एक या दो वर्ष के लिए खेल से बाहर कर सकता हैं। इसलिए आप जानते हैं कि इस तरह की शिक्षा युवा खिलाड़ियों के लिए कितनी जरुरी हैं, जो उन्हें एनसीए में दी जानी चाहिए," शास्त्री ने कहा।

"जब बात युवा खिलाड़ियों के लिए मीडिया और आय को सँभालने की आती है तो यह सिखाने के लिए भी एनसीए सर्वश्रेष्ठ स्थान हैं। आप जानते है कि आज के समय में उन्हें इतने पैसे मिलते हैं, जितने पहले कभी किसी को नहीं मिले। यह आपके दिमाग को कुछ ही समय में घुमा सकता हैं," शास्त्री ने कहा

 
 

By Raj Kumar - 25 Jan, 2020

    Share Via