IND v NZ 2020 : पहले टी-20 में केएल राहुल को विकेटकीपिंग करता देख क्रिकेट फैंस ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया।

केएल राहुल | AFP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, और तभी से वह चर्चा में हैं। केएल राहुल के विकेटकीपिंग सँभालने के बाद टीम को मिले संतुलन और मजबूती की वजह से भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के ठीक होने के बाद भी राहुल को ही विकेटकीपर बनाए रखा।

शुक्रवार को जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, तो यहाँ भी ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखकर केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मैच से पहले ही संवादाताओं से बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने यह साफ़ कर दिया था कि अभी के लिए केएल राहुल ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योकि इससे टीम को संतुलन और मजबूती मिलती हैं, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने ऋषभ पंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 की बात करे तो इसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में भी केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों में 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। https://twitter.com/Abhijee22691599/status/1220588069604208642

 
 

By Raj Kumar - 24 Jan, 2020

    Share Via