IND v NZ 2020 : कल ऑकलैंड में खेला जाएगा पहला टी-20, यहाँ देखें संभावित टीम और प्रीव्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को 12:20 बजे से ऑकलैंड में खेला जाएगा।

विराट कोहली के साथ केन विलियमसन | Getty

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को 12:20 बजे से ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा।

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को फिर से मौका नहीं मिला हैं, जिसके चलते युवा खिलाड़ी शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आयेंगे। हालाँकि टीम में रविन्द्र जडेजा पहले से उपस्थिति है, जिसकी वजह से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को यहाँ मौका मिलेगा।

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी-20 में सिर्फ पांच गेंदबाजों के खिलाफ खेली थी, लेकिन न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों की फॉर्म को देखते हुए, वह इस मैच में एक छठे गेंदबाजी विकल्प को भी मौका दे सकते हैं। विराट कोहली ने मैच से पहले शाम को बताया थी कि, विराट कोहली का टी-20 में विकेटकीपर के तौर पर खेलना टीम को और भी संतुलन देगा, जिसके कारण ऋषभ पंत को यहाँ मौका मिलने की सम्भावना न के बराबर हैं।

ऐसी स्थिति में टीम मनीष पांडेय को नंबर 5 व दो ऑलराउंडरों को नंबर 6 व 7 पर मौका दे सकती हैं। भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते हमें केएल राहुल विकेटकीपिंग के साथ ही रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आयेंगे।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की और से इस सीरीज में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो रही है, जो इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और कॉलिन मुनरो इस समय अच्छी फॉर्म में है, जो टीम का शीर्ष क्रम संभालेंगे। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए हामिश बेनैट को अपनी टीम में शामिल किया हैं, जिन्होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2017 में खेला था। टीम के लिए टीम साउदी और ब्लेयर टिक्नेर तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे जबकि ईश सोढ़ी, मिचल सेंटनर के साथ स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मेट हेनरी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करे तो भारतीय टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड अपने पिछले 5 टी-20 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाया।

मौसम और पिच की बात करे तो मैच की सुबह बादल रहने और हलकी बारिश की उम्मीद हैं जबकि पिच काफी हद तक बल्लेबाजों का समर्थन करेगी।

न्यूजीलैंड की संभावित टी-20 टीम: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, मिचल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टीम साउदी, स्कॉट कुग्गेलैन, हमिश बैनेट।

भारत की संभावित टी-20 टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर / रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव / युज्वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।

 
 

By Raj Kumar - 23 Jan, 2020

    Share Via