अनिल कुंबले ने स्टूडेंट्स को टूटे जबड़े का उदाहरण देकर मोटिवेट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

परीक्षा पर चर्चा का तीसरा कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में रखा गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स से बात की।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देखते स्टूडेंट्स | Gettyप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मोटिवेट करने के लिए भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले का उदाहरण दिया, जिन्होंने टूटे जबड़े के साथ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी की थी, जिसके बाद अनिल कुंबले ने एक ट्वीट के जरिये अनिल कुंबले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया

"#ParikshaPeCharcha2020 में जिक्र पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी। परीक्षाएं दे रहे सभी को शुभकामनाएँ," अनिल कुंबले ने कार्यक्रम की एक वीडियो क्लीप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा।

"2002 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज खेलने गयी थी। वहां हमारे एक बहुत अच्छे गेंदबाज अनिल कुंबले का बाउंसर से जबड़ा टूट गया। सब सोच रहे थे कि कुंबले आगे खेल पाएंगे या नहीं, और अगर वह नहीं भी खेलते तो कोई उनको दोष नहीं देता। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पट्टियाँ बांधकर मैदान पर उतर गए, जिसके बाद विकेट लेकर उन्होंने पूरा मैच पलट दिया," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कुंबले के प्रयासों और द्रविड़ व वीवीएस के बीच की पार्टनरशिप को "मोटिवेशन और सकारात्मक सोच की ताकत" करार दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि वे छोटी-छोटी घटनाओं से परेशान ने हों और अपना काम जारी रखे।

 
 

By Raj Kumar - 22 Jan, 2020

    Share Via