IPL 2020: माइकल वॉन ने केकेआर के युवा खिलाड़ी टॉम बेंटन को दी आईपीएल छोड़ने की सलाह

टॉम बेंटन को कोलकाता नाईट राइडर्स ने नीलामी में एक करोड़ की बेस प्राइस पर ख़रीदा था।

टॉम बेंटन | Gettyआईपीएल की दो बार विजेता रही कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस बार आईपीएल की नीलामी में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बेंटन को सिर्फ एक करोड़ की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया हैं। ओपनर बल्लेबाज टॉम बेंटन ने सॉमरसेट के लिए खेलते हुए कई मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, और इस समय भी वह बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं।

क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का विषय बने रहने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टॉम बेंटन को सलाह दी है की वह इस सीजन आईपीएल छोड़कर सॉमरसेट के लिए इंग्लैंड में ही क्रिकेट खेले।

"अगर मैं प्रभारी होता तो टॉम बेंटन से इस सप्ताह फ़ोन पर बात करता और उसे आईपीएल की डील छोड़कर काउंटी सीजन के शुरुआत कुछ सप्ताह सॉमरसेट के लिए खेलने को कहता क्योकि इस समय टेस्ट टीम में नंबर 6 का स्थान उपलब्ध हैं," वॉन ने टेलीग्राफ स्पोर्ट के लिए एक लेख में लिखा।

वॉन के अनुसार बेंटन को केकेआर के लिए खेलते हुए अधिक खेल का मौका नहीं मिलेगा क्योकि सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी मैच के दौरान टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए वे चाहते है की बेंटन आईपीएल को छोड़कर चार दिवसीय क्रिकेट खेले।

"आईपीएल इन्तजार कर सकता हैं। उसके पास भारत जाने के लिए काफी समय हैं। उसे चार दिवसीय क्रिकेट खेलकर कुछ शतक बनाने की जरुरत हैं," वॉन ने अपने लेख में लिखा।

 
 

By Raj Kumar - 22 Jan, 2020

    Share Via