IND v AUS 2020 : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

मैच में रोहित शर्मा को 119 रनों की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रोहित शर्मा | Getty

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने काफी हद तक गलत साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ तीन ही बल्लेबाज 20 से अधिक का आंकड़ा पार सके जिनमे स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 131 रन बनाए। इसके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 54 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 35 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में मिचेल स्टार्क को नंबर पांच पर भेजा ताकि वह टीम पर बने रनों के दबाव को कुछ हद तक हटा सके लेकिन रवीन्द्र जडेजा ने उन्हें डक आउट किया। भारतीय गेंदबाजो के आगे लड़खड़ाती ऑस्ट्रेलिया की पारी 50 ओवर में 286/5 का स्कोर ही बना सकी।

मैच में भारत की और से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट झटके जिनमे डेविड वॉर्नर और शतकधारी स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था। शमी के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 2 और नवदीप सैनी व कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।

इस दौरान मैच में भारत को भी पहली ही पारी में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा जहा शिखर धवन को फील्डिंग करने के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी और वह अब बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे। स्थिति को देखते हुए एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को सौंपी गयी, जो पहले से ही मैच में ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। राहुल इस सीरीज में लगातार तीसरे नए स्थान पर खेल रहे थे, जिसका असर उनकी पारी पर भी दिखा और वह 19 रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान रोहित लगातार तेजी से रन बना रहे थे। रोहित ने इस मैच में 119 रन बनाए जो वनडे में उनका 29 वां शतक भी था। रोहित को जम्पा ने स्टार्क के हाथों कैच आउट करवाया। रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। कप्तान कोहली इस मैच में 89 रनों की पारी खेलकर हेजलवुड के हाथों आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 44 और मनीष पांडे ने 8 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 47.3 ओवर में भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद रोहित शर्मा को अपनी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज बने, जिन्होंने इस सीरीज में भारत की और से सबसे ज्यादा 183 रन बनाए थे।

 
 

By Raj Kumar - 20 Jan, 2020

    Share Via