https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IND v AUS 2020: मैच के दौरान वानखेड़े में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करते नजर आये दर्शक

IND v AUS 2020: मैच के दौरान वानखेड़े में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करते नजर आये दर्शक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से जीता।

वानखेड़े में सीएए का विरोध करते दर्शक | Twitter

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान भी देखा गया जहाँ कुछ दर्शक "NO CAA, NO NPR, NO NRC" जैसे टीशर्ट की चैन बनाते नजर आये। इस दौरान स्टेडियम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई।

मैच से पहले ही क्रिकेट फैंस के एक समूह, जो @MumbAgainstCAB नाम का ट्विटर पेज चलाते है, ने अपनी इरादा जाहिर कर दिया था की वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में शांतिपूर्वक अपना विरोध जताएंगे। इसी समूह के मैच के दौरान विजय मर्चेंट पवैलियन के निचले हिस्से में बैठे देखा गया जहाँ इन्होने सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करने वाले कपड़े पहने थे।

मैच से पहले यह भी जानकारी सामने आई थी कि सुरक्षा कारणों के चलते काले कपड़े या कैप पहनकर आने वाले दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके बारे में कुछ दर्शकों ने बताया की पुलिस ऐसे लोगों को जाने से रोक रही थी, जबकि कुछ ने बताया की उन्हें अपनी सीट बिना किसी परेशानी के मिल गयी थी।

मैच के दौरान कई सारे दर्शकों को काले कपड़ों में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाते हुए देखा गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय नायक ने बताया की ऐसी किसी भी चीज में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की कोई भूमिका नहीं हैं। "सुरक्षा कारणों के चलते ऐसे किसी नोटिस को जारी करने के सवाल ही पड़ा नहीं होता, हम ने इसके बारे में बात भी नहीं की हैं। मैंने खुद आज काले कपड़े पहने हैं," नायक ने स्पोर्टस्टार को कहा।

फिलहाल मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर यहाँ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 255 रनों का स्कोर ही बना सकी। भारत की और से सर्वाधिक 74 रन शिखर धवन ने बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के टीम ने 37.4 ओवर में बिना  कोई विकेट गवाएं इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की और से कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारियां खेली।

 
 

By Raj Kumar - 15 Jan, 2020

    Share Via