https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
IND v AUS 2020: फिंच और वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे

IND v AUS 2020: फिंच और वॉर्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गयी है।

डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और विराट कोहली | AFP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसे डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

मैच में आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके जवाब में भारत की टीम सिर्फ 255 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी। भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल, तीनो को एक साथ शीर्ष क्रम में मौका देने की योजना बनाई थी, जो मैच में उन्ही पर भारी पड़ती नजर आई। रोहित शर्मा के सिर्फ 10 रन बनाकर आउट होने के बाद शिखर धवन (74) और केएल राहुल (47) ने काफी देर तक भारत की पारी को संभाले रखा परन्तु इसके बाद खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम में आये बदलाव के कारण कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

कप्तान कोहली (16) वनडे क्रिकेट में चौथी बार एडम जम्पा का शिकार बने, जबकि भारत के लिए नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पंत (28) और जडेजा (25) ने कुछ रन बनाए परन्तु ये भारत की पारी के लिए काफी नहीं थे और इस तरह 49.1 ओवर में भारत की पूरी पारी 255 रनों पर सिमट गयी।

एक औसत लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में कहीं भी दबाव में नजर नहीं आये और उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों पर हावी होते नजर आये। भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया का कोई भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे और इस दौरान शमी ने 7.57 रन प्रति ओवर, बुमराह ने 7.14 रन प्रति ओवर और शार्दुल ठाकुर ने 8.60 रन प्रति ओवर दिए। सिर्फ भारत के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव की ही इकॉनमी इस दौरान 6 से कम रही।

ऑस्ट्रेलिया की और से डेविड वॉर्नर (128) और कप्तान आरोन फिंच (110) ने नाबाद शतकीय पारियां खेलते हुए 37.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दस विकेट से जीत दिला दी। सीरीज का अगला मैच अब 17 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।

 
 

By Raj Kumar - 15 Jan, 2020

    Share Via