IND v AUS 2020: पहले वनडे के दौरान सुरक्षा कारणों से वानखेड़े में काला रंग प्रतिबंधित

भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज वानखेड़े में खेला जा रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम | Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए वानखेड़े स्टेडियम में काले रंग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किये जा रहे है और मुंबई भी इनसे अछूता नहीं है। इस समय मुंबई में भी काफी विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है जिसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

ऐसी धारणा है की इस मैच के दौरान भी स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन किये जा सकते है। ऐसे में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए उन्होंने 'काले' रंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। मैच से पहले, एक नोटिस लगाया गया था जहां यह घोषणा की गई थी कि कार्यक्रम स्थल पर मैच देखने आने वाले लोगों को काले रंग की टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए। काला रंग पहनने वालों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

नॉर्थ स्टैंड गैंग - वानखेड़े द्वारा किये गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी कि काले कपड़े पहनकार आने वाले किसी भी दर्शक को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। "*जरुरी सुचना* जो भी लोग #INDvAUS मैच के लिए आ रहे हैं, कृपया काले रंग की टीशर्ट ना पहने। ऐसा करने पर सुरक्षा कारणों के चलते प्रवेश निषेध कर दिया जाएगा," नॉर्थ स्टैंड गैंग ने अपने ट्वीट में लिखा।

 
 

By Raj Kumar - 14 Jan, 2020

    Share Via