ऋषभ पंत अच्छे खिलाड़ी है, हर कोई इस बात से सहमत करता है : विक्रम राठौर

राठौर ने बताया कि ऋषभ पंत अब अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है और उन्हें उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे।

ऋषभ पंत | Getty

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अब मीडिया के साथ बातचीत में ऋषभ पंत से जुड़े सवालो के जवाब देते हुए परेशान नजर आने लगे है। 22 वर्षीय ऋषभ पंत, जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है, अब तक भारत के लिए 15 वनडे खेल चुके है लेकिन सिर्फ 346 रन ही बना पाए है।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऋषभ पंत ने पहले वनडे में 71 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद विशाखापट्टनम में भी 39 रन बनाए थे। "ऋषभ पंत, मुझे लगता है कि हम उसके बारे में काफी बात कर चुके है और मैं जितनी भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस करता हूँ, मुझे उससे जुड़े सवालो का सामना करना पड़ता है। वह एक अच्छे खिलाड़ी है। हर कोई इस बात से सहमत है," राठौर ने रविवार को कहा।

"वह अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा है। उसने अंत में कुछ महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है। तो, काफी काम है। वह कठिन अभ्यास कर रहा है, तो उम्मीद करेंगे की वह बेहतर करे और निरंतर रहे," राठौर ने आगे कहा।

राठौर ने इस दौरान तेज गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी कौशल की भी तारीफ़ की और कहा कि वह निचले स्तर पर बल्लेबाजी का एक विकल्प है। शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे और श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में तेजतर्रार मैच जिताऊ पारियां खेली थी।

"यह सिर्फ उसका अच्छा काम है, मैं कुछ नहीं कर रहा हूँ। वह ऐसा गेंदबाज है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है, हम सब ये बात जानते है। पिछले कुछ मैचों में उसे यह दिखाने का मौका मिला है की वह क्या कर सकता है। वह निचले स्तर पर काफी अच्छे विकल्प है," राठौर ने कहा।

भारत ने पिछले 6 टी-20 मैचों में तीसरे स्थान पर 6 अलग-अलग बल्लेबाजों को मौका दिया है। यह पूछे जाने पर क्या वह टी-20 में भी ऐसा ही करेंगे? राठौर ने कहा कि, "हमने ऐसा टी-20 में किया क्योकि हम उन खिलाड़ियों को थोड़ा समय देना चाहते थे। तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हम अपने सर्वश्रेष्ठ XI के साथ उतरेंगे और मुझे लगता है की सब अपने स्थान पर ही बल्लेबाजी करेंगे। सीरीज के आगे बढ़ने पर हम देखेंगे की कुछ अलग किया जा सकता है या नहीं।"

 
 

By Raj Kumar - 13 Jan, 2020

    Share Via