क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ही दिन में 2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक

बिग बैश लीग में बुधवार को एक ही दिन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के राशिद खान और मेलबर्न स्टार्स के हारिस रऊफ ने हैट्रिक दर्ज करके इतिहास बना दिया।

हरिस राउफ | Getty

क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत कम मौके आये है जब एक गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटक कर हैट्रिक हासिल की हो, और जब बात टी-20 क्रिकेट हो तो ऐसा होना और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन बुधवार को बिग बैश लीग में इतिहास बना जब एक ही दिन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक बनाई। बुधवार को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ और उसके कुछ ही देर बाद मेलबर्न स्टार्स के हारिस रऊफ ने सिडनी थंडर के खिलाफ हैट्रिक झटकी।

बिग बैश लीग का पहला मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेला गया जहाँ एडिलेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए थे। इस दौरान राशिद खान अपने बल्ले से तो कोई रन बना सके और एडिलेड की पूरी टीम 135 के स्कोर पर आउट हो गयी। जवाब में सिक्सर्स की टीम ने 18.4 ओवर में 137 रन बनाकर 2 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

इस दौरान भले ही सिक्सर्स की टीम जीत गयी हो लेकिन यहाँ अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपने टी-20 करियर की तीसरी हैट्रिक हासिल की। मैच में राशिद ने पहले 11वें ओवर की अंतिम दो गेंदों विकेट झटके और फिर 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर जॉर्डन सिल्क का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। राशिद ने इस मैच में 4/22 के आंकड़े दर्ज किये।

दूसरी तरफ सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच के दौरान सिडनी की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी थी जो मेलबर्न के पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस राउफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहली पारी में सिर्फ 145/5 का ही स्कोर बना सकी। हारिस रऊफ ने पहले अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया और फिर पारी के अंतिम ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक दर्ज की।

हारिस रऊफ की हैट्रिक की बदौलत मेलबर्न की टीम ने मैच में आसानी से 18वें ओवर में जीत दर्ज कर ली। हारिस रऊफ ने इस मैच में 4/23 के आंकड़े दर्ज किये है।

 

 
 

By Raj Kumar - 08 Jan, 2020

    Share Via